द फॉलोअप डेस्क
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर भारत के चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपा जाए। इसके साथ ही आयोग ने राज्य सरकार से शाम 7 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। संभावना जताई जा रही है कि आईपीएस अनिल पालटा, प्रशांत सिंह या अजय सिंह में से किसी को झारखंड का नया डीजीपी बनाया जा सकता है।