logo

झारखंड में दिवाली के बाद होगी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की चुनावी सभा

सद्गेोप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। झारखंड भाजपा तैयारी में जुट गई है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री की छह चुनावी सभा कराने का प्रस्ताव तैयार किया है। पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत स्टार प्रचारकों से चुनावी सभा को लेकर एक नवंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच का समय मांगा है। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा दीपावली के बाद होगी। पीएम मोदी और अमित शाह इस दौरान बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बंग्लादेशी घुसपैठ जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेर सकते हैं। इसके अलावा पेपर लीक का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बनेगा। 

Tags - Jharkhand Elections PM Modi Sabha Shah's Sabha Jharkhand Assembly Elections Jharkhand News