logo

झारखंड में फिर महंगी होगी बिजली, प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव

elec.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। हालांकि, अब नए दर में बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगा। 400 यूनिट मासिक तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं का दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है। इसे लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम ने टैरिफ पीटिशन जारी कर आम जनता से आपत्ति मांगी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N