logo

खूब उड़ा विधानसभा में हाथी, चिड़ियां और चींटी

MOMENTUM.jpg

फॉलोअप डेस्क
बुधवार को झारखंड के विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में हाथी, चिड़ियां और चींटी खूब उड़ाया गया। भाजपा विधायक नीरा यादव ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि हमे तो हाथी उड़ाने का हौसला था, झामुमो की सरकार ने तो एक चिड़िया तक नहीं उड़ा सकी। इस कल्पना सोरेन ने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद तो करा दिया था। फिर बाद में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए हाथी पर आ गए। उन्होंने कहा कि न हाथी उड़ता है न चींटी। रघुवर दास की सरकार ने हाथी नहीं, राज्य की गरीब जनता को ही उड़ाने की कोशिश की थी।

Tags - JHARKHAND VIDHANSABHA RAGHUVAR DAS RADHAKRISHNA KISHORE KALPANA SOREN BUDGET SESSION JHARKHAND NEWS JHARKHAND POLITICAL NEWS