द फॉलोअप डेस्क
पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू के दस्ते की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शशिकांत गंझू के नेतृत्व में टीएसपीसी का दस्ता किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में आया है। इसके बाद एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही पुलिस का दस्ता इलाके में पहुंचा, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके से नक्सलियों की डायरी, हथियारों से जुड़ी सामग्री और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें कि शिशिकांत गंझू वर्तमान में टीएसपीसी संगठन की कमान संभाल रहा है। इस पर पलामू क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं। पूर्व कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी के बाद शशिकांत संगठन का मुख्य चेहरा बन चुका है। इलाके में नक्सलियों की संभावित मौजूदगी के मद्देनजर जंगल और आसपास के इलाकों में तलाशी जारी है। पुलिस का माननना है कि दस्ते में कई सदस्य अब भी आसपास छिपे हो सकते हैं।