द फॉलोअप डेस्कः
राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो गया है। इन स्कूलों में नामांकन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए इंटरनेट पर https://evidyavahini.jharkhand.gov .in/studentAdmission वेबसाइट पर जाया जा सकता है। पिछले साल शुरू किये गये सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बड़ी संख्या विद्यार्थी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है।
ये स्कूल सीबीएसइ पैटर्न पर चलाये जाते हैं। वर्तमान में संचालित 80 स्कूलों से 4,496 तक बढ़ाने की योजना है। इन विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा आधारभूत संरचना से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन तक में खास ख्याल रखा जाता है। हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब और पुस्तकालय के साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। साथ ही छात्रों के शारीरिक विकास के लिए सभी विद्यालयों में खेलकूद की पूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
आवेदन प्रपत्र के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। अभिभावकों को किसी तरह का डाउट हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहां एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। स्कूलों के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा होगी। अगर कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहा है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्रपत्र लेकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है।