logo

JSSC-CGL मामले में हुए कथित गड़बड़ी को लेकर आयोग को सौंपे गये सबूत, सीडी में फिर कुछ स्पष्ट नहीं

रेेम4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
JSSC-CGL 2023 में कथित गड़बड़ी से संबंधित सीडी की कॉपी शिकायतकर्ताओं ने जेएसएससी को सौंपी। प्रभात खबर अखबार में छपी खबर के मुताबिक आयोग ने सीडी को खोला लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। कुछ पढ़ा नहीं जा सका। इस पर आयोग की ओर से सीडी की फ्रेश कॉपी मांगी गई है। जिससे आरोप साबित हो सके। इस पर कुणाल प्रताप सिंह और प्रकाश कुमार ने पांच अक्तूबर को फ्रेश सीडी लाने की बात कही। आयोग ने भई 5 अक्टूबर का समय दे दिया है। आयोग ने शिकायतकर्ताओं से सबूतों की प्रामाणिकता के लिए शपथ पत्र मांगा था, लेकिन उसे भी शुक्रवार को नहीं दिया गया। 

उधर परिवाद के आलोक में आयोग की तीन सदस्यीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा राज्य के 823 केंद्रों पर 21 और 22 सितंबर को हुई थी। इसमें 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में पेपर लीक और विभिन्न विषयों के 180 प्रश्न रिपीट करने सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोप हैं। 26 सितंबर को अभ्यर्थियों ने जेएसएससी को सबूत सौंपा था। इस पर आयोग द्वारा तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी थी, जो मामले की जांच कर रही है। 

Tags - JSSC JSSC News JSSC Update