logo

ठंड में महंगी बिजली बिगाड़ेगी बजट, 8 गुना तक होगा इजाफा

smart_meter1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची में स्मार्ट बिजली मीटर लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद वैसे ही लोगों को चार से पांच गुना ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ रहा है। अब ठंड का मौसम आ गया है। ठंड के मौसम में बिजली की खपत आम दिनों से ज्यादा होती है। ऐसे में इस मौसम में बिजली लोगों का बजट बिगाड़ेगी। जहां आम दिनों में लोगों को तीन से चार गुना बिजली बिल भरना पड़ रहा था। अब यह 8 गुना तक बढ़ जाएगा। इसे लेकर JBVNL और स्मार्ट बिजली मीटर के योजना के खिलाफ आम लोगों ने संघर्ष के लिए रांची विद्युत उपभोक्ता मंच का गठन किया है। 


घर-घर में अब बिजली की खपत बढ़ेगी
रांची विद्युत उपभोक्ता मंच को सदस्य का कहना है कि ठंड बढ़ चुकी है। घर-घर में अब बिजली की खपत बढ़ेगी।ऐसे में लोगों के घर पर एक से दो हीटर और गीजर चलते है। लोगों को हर वक्त गर्म खाना चाहिए होगा इसलिए इंडेक्शन और माइक्रोवेव का उपयोग बढ़ेगा। जिस तरह से स्मार्ट मीटर रीडिंग करता है। उससे सात से आठ गुना बिल ज्यादा आएगा। यानि कि अब बिला 28 से 30 हजार आएगा। ऐसे में लोगों के जेब पर काफी असर पड़ेगा।