logo

Jharkhand : कंपनी वर्करों के साथ शोषण बर्दाश्त नहीं -अंबा प्रसाद

06c4ed16-ba6f-43da-9a77-6d28ddbca992.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हजारीबाग के बड़कागांव त्रिवेणी कंपनी वर्करों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी उनके साथ शोषण पूर्व में किए गए वादे पर अमल नहीं कर रही है। कंपनी ने वादा किया था कि जब तक खनन एरिया में नौकरी नहीं दी जाती है तब तक जीविकोपार्जन के लिए गारमेंट फैक्ट्री में लोग काम करें और जब तक गारमेंट फैक्ट्री में काम करेंगे तब तक उन्हें माइनिंग एरिया के समान सुविधाएं दी जाएगी।

30 जनवरी को दोबारा बैठक

इसी कड़ी में लंगातू में गारमेंट वर्करों ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक अंबा प्रसाद ने मजदूरों के समस्या की गंभीरता को देखते हुए त्रिवेणी कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। वर्करों को विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपने मन मुताबिक नियम बना रही है और वर्करों के साथ शोषण हो रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं है। अब इसे लेकर 30 जनवरी को दोबारा बैठक की जाएगी और वर्करों की मांगों पर कदम उठाया जाएगा।

Trending Now