logo

उग्रवादी संगठन PLFI ने रांची में दिनदहाड़े लगाया चुनाव बहिष्कार का पोस्टर 

plif.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के बेड़ो इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। पोस्टर में कहा गया है कि सरकार जनता के लिए किसी भी तरह का काम नहीं कर रही है। इसलिए पुलिस प्रशासन के राज को ध्वस्त करें। 

पीएलएफआई ने बेड़ो थाना क्षेत्र के रांची गुमला मार्ग पर कुछ जगहों पर लाल रंग के पोस्टर लगाया गया। पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि झारखंड के सभी किसान, मजदूर, आदिवासी, मूलवासी, छात्र, युवा, महिलाएं, जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए चुनाव बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं। झारखंड में स्थानीय नीति बनाने, एसपीटी में बदलाव के लिए वोट का बहिष्कार करें। 

पोस्टर की सूचना मिलने के बाद बेड़ो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने पोस्टर को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी अशोक राम ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि पोस्टरबाजी संगठन द्वारा की गई है या किसी शरारती तत्वों द्वारा। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News PLFI Assembly Election Boycott