द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार देर रात करीब 9:30 बजे कुसमनिया गांव स्थित मुख्य नहर पुल के पास घटी। मृतकों की पहचान सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उनके 22 वर्षीय पुत्र विपिन मेहता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पिता-पुत्र घर में आयोजित शादी समारोह के दौरान जनरेटर के लिए डीजल लेने निकले थे। बाइक से पेट्रोल पंप जा रहे थे कि रास्ते में वे टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि शनिवार को आए आंधी-तूफान में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर नहर के पास सड़क पर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ। करंट लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, जबकि बाइक भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।
स्थानीय मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि टूटे हुए हाई वोल्टेज तार की सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने विभागीय लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि समय रहते निरीक्षण और सुधार कार्य होता, तो इस तरह की दुखद घटना से बचा जा सकता था। सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे राहगीरों ने शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार को घटना की जानकारी मिली। हैदरनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।