द फॉलोअप टीम, रांचीः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज आर्च बिशप फादर फेलिक्स टोप्पो ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार की धर्मविधि 11 अक्टूबर को पूरी की जाएगी। विशेष प्रार्थना सभा के उपरांत उनका अंतिम संस्कार होगा।। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन से हम सभी काफी दुखी हैं। उनके साथ हमारे रिश्ते काफी पुराने रहे हैं। उनका हमेशा ही हम लोगों को सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा । वे हमेशा ही समाज और राज्य के विकास और हित की बात करते थे । उनका निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उन्हें शत-शत नमन। मालूम हो कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का चार अक्टूबर को निधन हो गया था।
कल हुआ था निधन
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने बुधवार को मांडर के अस्पताल में अंतिम सांल ली। बता दें कि 83 साल की आयु वाले कार्डिनल पी टोप्पो लंबे अरसे बीमार थे। बुधवार शाम चार बजे उनका निधन हो गया। कार्डिनल के निधन की सूचना से पूरे राज्य के ईसाई समाज में शोक है। कार्डिनल की मौत पर झारखंड के लगभग सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है। कहा है कि कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का सेवा कार्य की भावना लेकर एक सुदूर गांव से निकलकर चर्च के उच्च पद पर आसीन होना झारखंड राज्य के आदिवासियों के लिए एक गौरव की बात थी। उन्होंने सदैव समाज के बीच आपसी प्रेम एवं भाईचारा को बांटने का कार्य किया। साथ ही विश्व स्तर पर राज्य में आदिवासियों की दुर्दशा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से हर संभव प्रयास किया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N