logo

बोकारो में महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों के सामने डाले हथियार

naxi7.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो में सोमवार को एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाल दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कैंप-2 में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज, सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट, बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के अधिकारियों की मौजूदगी में यह आत्मसमर्पण हुआ।


आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली की पहचान सुनीता मुर्मू उर्फ लीलमुनि मुर्मू के रूप में हुई है, जो भाकपा माओवादी संगठन की सक्रिय सदस्य रही है। वह हाल ही में 21 अप्रैल को ललपनिया थाना क्षेत्र स्थित लुगु पहाड़ी की तलहटी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल थी। उस दौरान वह किसी तरह जान बचाकर फरार हो गई थी। सुनीता ने बताया कि लगातार मुठभेड़ों और मारे जाने के डर ने उसे आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह संगठन से तंग आ चुकी थी और अब सामान्य जीवन जीना चाहती है।