द फॉलोअप डेस्क
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बजार के पास एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गयी है। इसमें एक छात्र और वैन चालक घायल हो गए हैं। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है इसके अलावा सभी बच्चे सुरक्षीत हैं। वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वैन को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।