logo

निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, 19 अप्रैल को होगी पूछताछ; ये है पूरा मामला 

DUBEY13.jpg

रांची 

 
गोड्डा के निवर्तमान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी मनोहरपुर थाने में दर्ज की गयी है। इसमें उनको पूछताछ के लिए 19 अप्रैल को तलब किया गया है। केस के अनुसंधानकर्ता की ओऱ से जारी नोटिस के अनुसार इसमें निवर्तमान सांसद को कम से कम 7 साल की सजा का प्रवाधान है। जारी नोटिस के अनुसार प्राथमिकी मो आफताब, मोहनपुर, जिला देवघर निवसी द्वारा दर्ज करायी गयी है। इसमें निवर्तमान सांसद को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गय है। 

क्या कहा निवर्तमान सांसद ने 

इस मामले में निशिकांत ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है। कहा है कि सरकार व ख़ासकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से करोड़ों गाय संताल परगना के रास्ते बांग्लादेश भेजी जाती है। मैंने लगातार इसका विरोध किया है। लेकिन पहली बार झारखंड सरकार ने मोहनपुर थाने में उल्टा मेरे उपर केस किया। झारखंड हाईकोर्ट ने केस पर रोक लगा दिया है। लोकसभा के विशेषाधिकार समिति में देवघर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांसद के उपर केस नहीं बनता है। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित और बेइज़्ज़त करने के लिए मोहनपुर थाने वे मुझे 19 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस तिथि को मैं पुलिस के सामने हाज़िर रहूंगा। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

 

Tags - Nishikant DubeyCASEbjpgodda