logo

पोस्ट ऑफिस में हुए करोड़ो रुपये के फर्जीवाड़ा को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज

dhur1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

धुर्वा स्थित सब पोस्ट ऑफिस में 1.68 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। इस मामले में धुर्वा थाना में पोस्ट ऑफिस से सब पोस्टमास्टर रामचंद्र उरांव ने पांच के विरुद्ध धोखाधड़ी,फर्जीवाड़ा,गबन, कूटरचना,अभिलेख के साथ गड़बड़ी करने की धाराओं (भादवि 408, 403, 467, 468, 471, 419, 420, 406, 381 के तहत) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें पोस्टल असिस्टेंट मार्शल कुजूर, पोस्टल असिस्टेंट प्रबुधन उरांव, पोस्टल असिस्टेंट शशि भूषण स्वांसी, पोस्टल असिस्टेंट रंजना शरण और एजेंट संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। दरअसल धोखाधड़ी का शिकार हुए 9 लोगो ने धुर्वा सब पोस्टऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें टंकी साइड धुर्वा निवासी यज्ञ नारायण तिवारी जिनका 30 लाख, हटिया सोलंकी निवासी प्रियंका शर्मा जिनका 18 लाख, बालालौंग निवासी सोमनाथ तिर्की जिनका 9 लाख, धुर्वा निवासी नरेंद्र कुमार जिनका 15 लाख, दीनानाथ शर्मा जिनका आठ लाख, मुकेश टोप्पो जिनका 23 लाख, कृष्णा कुमार सिंह जिनका 4 लाख, चंद्रशेखर सिंह जिनका 8.80 लाख और अवधेश सिंह जिनका 53 लाख 1,200 रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा था। इन लोगो ने धुर्वा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

एजेंट ने किया फर्जीवाड़ा

धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों ने बताया है कि एजेंट संतोष कुमार सिंह ने पोस्टल कर्मियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। इन लोगों के जमा पैसे इन पोस्टल कर्मियों के साथ मिलकर दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किए। जिसकी जानकारी एकाउंट होल्डर तक को नहीं दी गई। एजेंट संतोष कुमार सिंह ने अवैध तरीके से विथ ड्रावल स्लिप पर पैसे भरे और इन कर्मियों के सहयोग से उसकी निकासी की।

क्या है मामला

दरअसल रांची धुर्वा उप डाकघर से लगातार ये खबर निकलकर सामने आ रही थी कि वहां के अकाउंट होल्डर के अकाउंट से पैसे अवैध तरीके से निकाले जा रहे हैं। ज्यादातर पैसे MIS अकाउंट से निकाले जा रहे हैं। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये MIS क्या है। दरअसल पोस्ट ऑफिस में एक स्कीम चलता है। जिसे MIS यानी मंथली इंटरेस्ट स्कीम कहा जाता है। इस स्कीम के तहत आप एक बार अपनी मोटी रकम डाकघर में जमा कर दीजिए उसके बाद हर महीने आपको इंटरेस्ट मिलता जायेगा। वह इंटरेस्ट आप चाहें तो निकाल सकते हैं या फिर चाहें तो अकाउंट में ही रहने दे सकते हैं। यह जो घोटाला हुआ है, ज्यादातर ऐसे ही अकाउंट से हुआ है। मतलब कोई कहीं से रिटायर हुआ और उसके बाद जो मोटी रकम उसे मिली उन्होंने जमा किया यह सोचकर कि उन्हें ब्याज मिलता रहेगा, लेकिन यहां तो पूरा पैसा ही साफ़ हो गया है। जिनके पैसे की अवैध निकासी हुई है, उसमें कई आर्मी और एयर फ़ोर्स से रिटायर लोग भी शामिल हैं। 

अवैध तरीके से निकाली गये पैसे

सोमवार को कुछ लोग रांची के सांसद संजय सेठ से मुलाकात करने पहुंचे। लोगों ने सांसद को बताया कि कैसे उनके डाकघर के अकाउंट से अवैध निकासी कर ली गयी है। एयर फ़ोर्स से रिटायर एक ऑफिसर की पत्नी भी पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पति के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 15 लाख रुपये धुर्वा पोस्ट ऑफिस में MIS के रूप में जमा किया। कुछ सालों तक तो उन्हें हर महीने इंटरेस्ट मिलता रहा। लेकिन एक दिन पोस्ट ऑफिस जाकर उन्होंने अपना खाता चेक किया, तो पता चला कि उनके अकाउंट से पूरा पैसा ही गायब हो गया है। इसी तरह आर्मी से रिटायर सोना तिर्की की पत्नी नीलिमा तिर्की ने बताया कि उन्होंने दो बार में नौ-नौ लाख रूपये MIS में जमा किये। हर महीने इन्हें पांच हज़ार चार सौ 75 रुपये इंटरेस्ट मिलता था। जब ये अपना अकाउंट चेक करने पहुंची तो पता चला इनके भी अकाउंट से अवैध निकासी कर ली गयी है। इनके अकॉउंट से नौ लाख रुपये गायब हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N