logo

बर्निंग ट्रेन : कोयला लेकर हरियाणा जा रही मालगाड़ी के 6 डिब्बों में लगी आग

malgadi1.jpg

गिरिडीह: 

गिरिडीह जिला के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 6 डिब्बों में आग लग गई। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी महोदा से कोयला लादकर हरियाणा जा रही थी। मालगाड़ी जैसे ही पारसनाथ स्टेशन पर रूकी तो कर्मचारियों ने मालगाड़ी के 6 वैगन में से धुआं निकलता देखा। इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को दी गई। 

स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़
सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन ने दमकल कर्मियों को सूचित किया। दमकल कर्मी फौरन पारसनाथ स्टेशन पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली की सप्लाई बंद नहीं की जा सकी थी, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में थोड़ी मुश्किल आ रही है। इधर मालगाड़ी के वैगन में आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग जमा हो गये। 

रेल परिचालन भी बाधित हो गया है
गौरतलब है कि घटना के बाद धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन में परिचालन ठप हो गया। रेलवे ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद लाइन क्लियर की जायेगी। कहा जा रहा है कि जब मालगाड़ी निमियाघाट स्टेशन पार कर रही थी तभी एक कर्मचारी ने मालगाड़ी के कई डिब्बों में आग और धुआं देखा। सूचना मिलते ही गाड़ी को पारसनाथ स्टेशन पर रोका गया।