logo

बड़ी खबर : चर्च कॉम्प्लेक्स के मारूति हाउस में लगी आग, मुश्किल से पाया गया काबू

4e15c4f6-6f59-4fa0-bd76-50b180dc5430.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजधानी रांची के बीचोबीच स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को एक दुकान में फिर से आग लगने की घटना घटी है। मारूति हाउस नामक दुकान में आग लगते ही कॉम्प्लेक्स परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोगों अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। वहीं, आग लगने की घटना को देखते हुए कॉम्प्लेक्स परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग क्यों लगी इसका अभी फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:पुलिस बल के लिए आईकॉनिक परिसर के रूप में जाना जाएगा “जैप परिसर”- मुख्यमंत्री

तीन दिन में दूसरी घटना घटी

चर्च कॉम्प्लेक्स में आग लगने की यह तीन दिनों में दूसरी घटना घटी है। इससे पहले मंगलवार को BIG SHOP नामक प्रतिष्ठान में आग लग गई थी। जिसके कारण लाखों रुपये के ब्रांडेड कपड़े सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए थे। अब फिर से आग लगने की घटना से यहां के दुकानदारों के साथ परिसर में आने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल नजर आया।

नोट : खबर अपडेट हो रही है

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT