द फॉलोअप डेस्क
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में शनिवार देर रात एक गंभीर हादसा हुआ, जब स्त्री रोग विभाग के ICU में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना के दौरान अस्पताल में नवजात शिशुओं और महिलाओं समेत 190 से अधिक मरीज भर्ती थे, जिन्हें तुरंत अन्यत्र स्थानांतरित किया गया। आग लगने के बाद पूरे वार्ड में धुआं फैल गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और वार्ड बॉयज ने फायर सेफ्टी ट्रेनिंग का उपयोग करते हुए तेजी से मरीजों को बाहर निकाला। स्थिति बिगड़ने पर वार्ड की खिड़कियों की जाली तोड़कर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम विनोद सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सक्सेना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। लेबर यूनिट और आसपास के वार्डों में भर्ती सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, अस्पताल प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि सुरक्षा इंतजामों में कहां कमी रही और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। फिलहाल अस्पताल में स्थिति सामान्य है, लेकिन इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।