logo

आने वाले तीन दिनों तक आग उगलेगा सूरज, कई जिलों में लू चलने की संभावनाएं

morning.png

 

 

द फॉलोअप डेस्क

 

राज्य में गर्मी अपने चरम पर है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है. गर्मी की तपिश से लोगों का जीना मुहाल है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला एक सप्ताह तक मौसम बहुत गर्म रहने वाला है. बताया गया की इस दौरान गर्म हवाएं और लू चलने की संभावनाएं हैं. वहीं गोड्डा जिले में रविवार को पारा सबसे ज्यादा 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राज्य के रांची और पलामू जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 8 जून तक तापमान में कोई खासा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

 

पिछले एक दिन में तापमान में हुई वृद्धि

 

सबसे अधिक तापमान की अगर बात की जाए तो दो डिग्री के इजाफे के साथ गोड्डा का पारा सबसे अधिक 45.9 डिग्री पर रहा. वहीं रांची में 38.9, जमशेदपुर में 42 डिग्री रहा. संताल में पड़ने वाले जिलों में पारा एक डिग्री तक बढ़ा. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. बताय गया की इस दौरान हीट वेव के साथ लू चलने की संभावनाएं हैं।  तापमान में अगर इसी तरह बढ़ोतरी हुई तो रांची का तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है.