logo

रांची में जमीनी विवाद में मारपीट के बाद फायरिंग, एक युवक को लगी गोली

firing_in_kotwali.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के कोतवाली इलाके में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। यहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई, मामला में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि उसके बाद फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में आकाश नाम के युवक को गोली लग गई, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है। जबकि मारपीट में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। 


बिल्डर के पक्ष में काम करते हैं दोनों गुट
स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट और गोलीबारी की घटना गगन और आकाश गुट के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं। गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवाई थी जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट और गोलीबारी भी हुई। इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।


आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट 
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

Tags - JharkhandJharkhand newsFiring in Kotwali area of ​​RanchiRanchi police