logo

धनबाद में फायरिंग, अवैध कोयले के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर चली गोली 

firing28.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद में ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के गोंदुडीह कोल डंप में अवैध कोयले के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर 2 गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। इस घटना में ललन पासवान नामक व्यक्ति को गोली लग गयी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार रात की है, जब करीब 25-30 लोगों का एक गुट कोल डंप पर पहुंचा और जबरन ट्रक लोडिंग कराने का दबाव डालने लगा। 

वहां पहले से मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, क्योंकि वे साइकिल और टोकरी से कोयले की चोरी करते थे और ट्रक लोडिंग  से कोई लेना-देना नहीं था। इस बात पर दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गयी, जो मारपीट में बदल गयी। जब विरोधी गुट के लोग भागने लगे, तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। ललन पासवान को हनुमान मंदिर के पास गोली लगी। 

ललन पासवान ने बताया कि 40-50 लोगों ने पीछा कर उसे गोली मारी। गोंदुडीह कोल डंप में पहले मारपीट हुई, फिर उसे दौड़ाकर गोली मारी गयी। हमलावर जबरन ट्रक से कोयले की तस्करी करना चाहते थे, लेकिन विरोध करने पर हिंसा पर उतर आए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dhanbad News Dhanbad Latest News Firing Illegal Coal