logo

धोखाधड़ी : Flipkart ने कोडरमा के शख्स को लगाया 60 हजार का चूना, पेमेंट लेकर भी नहीं दिया iphone 

iphone.jpg

कोडरमाः 
कोडरमा झुमरीतिलैया के रहने वाले एक शख्स को फ्लिपकार्ट ने 60000 का चूना लगा दिया है। दरअसल राहुल कुमार नामक शख्स ने अपने लिए आईफोन 13 ऑर्डर किया था। जिसकी कीमत 60000 है। 12 अक्टूबर को राहुल ने फोन ऑर्डर किया था जिसका पेमेंट उसने क्रेडिट कार्ड से कर दिया। ऑर्डर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्लिपकार्ट ने 17 अक्टूबर को आईफोन के डिलीवर होने की तारीख दी।


हैदराबाद हो गई डिलीवर 
17 अक्टूबर की देर शाम तक राहुल के पास आईफोन डिलीवर नहीं हुआ। जब राहुल ने फ्लिपकार्ट पर चेक किया तो देखा कि ऑर्डर डिलीवर कर दिया गया है लेकिन गलत पते पर। राहुल की फोन की डिलीवरी हैदराबाद में कर दी गई है। गलत एड्रेस पर आईफोन डिलीवर होने की बात जब राहुल ने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से की तो कस्टमर केयर ने इस पर कोई भी मदद करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस के पास की है।