द फॉलोअप डेस्कः
रांची के सदर अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। अस्पताल में पहली बार आधुनिक कैमरा तकनीक की मदद से पित्त की थैली में पत्थर और सूजन का सफल ऑपरेशन किया गया। इस प्रक्रिया में ICG डाई (Indocyanine Green Dye) का उपयोग किया गया, जो ऑपरेशन के दौरान पित्त की थैली और उसके आसपास के अंगों को अलग-अलग रंगों में दिखाता है, जिससे सर्जनों को अधिक सटीकता से काम करने में सहायता मिलती है।
इस अत्याधुनिक तकनीक का लाभ श्यामली कॉलोनी, रांची निवासी 30 वर्षीय महिला को मिला, जो पिछले एक सप्ताह से पेट दर्द से पीड़ित थीं। डॉक्टरों की टीम ने उनका सफल ऑपरेशन कर यह साबित किया कि उन्नत तकनीकें न केवल ऑपरेशन को आसान बनाती हैं, बल्कि मरीज की सुरक्षा और तेजी से ठीक होने की संभावना को भी बढ़ाती हैं। संभावना है कि मरीज को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
कौन कौन टीम में शामिल थे
एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार,
एनेस्थेटिस्ट डॉ. चंदन झा,
नेली सिस्टर,
ओटी असिस्टेंट मंटू, नीरज, नंदिनी, सरिता, अमिता और संपूर्ण OT स्टाफ।