logo

Chatra : अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग ने ऐसे की कार्रवाई

coaltruck.jpg

चतरा: 

चतरा में वन विभाग की टीम ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक वन प्रमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध कोयला लदा है। सूचना के आधार पर वनपाल प्रभात कुमार ने सिमरिया-चतरा मुख्य मार्ग स्थित कुंदरी गांव के पास कोयला लदे ट्रक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। 

वनपाल के नेतृत्व में बनी थी टीम
वन विभाग की टीम तस्करों को अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ वन परिसर ले आई है। वनक्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी एसपी सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयले से लदा ट्रक चतरा की तरफ जा रहा है। इसी सूचना का सत्यापन करते हुए वनपाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। ॉ

कानूनी प्रक्रिया फिलहाल जारी है
टीम ने कुंदरी मोड़ के पास जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान जब कोयला लदे ट्रक से कागजात मांगा गया तो उस पर सवार तस्करों ने फर्जी दस्तावेज दिखाये। इसके बाद टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया जारी है।