logo

Godda : बच्चों के ड्रेस वितरण में हुई अनियमितता में विभागीय जांच में पूर्व गोड्डा डीसी किरण पासी दोषी करार 

KIRAN.jpg

गोड्डाः 
गोड्डा जिले में स्कूली बच्चों के ड्रेस वितरण में हुई अनियमितता को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई गई थी। स्कूली शिक्षा विभाग से इस घोटाले की शिकायत की गई। इसके बाद तत्कालीन शिक्षा सचिव ने गोड्डा डीसी भोर सिंह यादव को पत्र लिख रिपोर्ट की मांग की थी। डीसी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग के तत्कालीन सचिव राजेश कुमार शर्मा ने स्कूल पोशाक वितरण घोटाले में शिक्षा परियोजना (जेईपीसी) की राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) किरण कुमारी पासी को दोषी करार दिया है। इसके लिए उन्होंने 29 सितंबर 2022 को किरण कुमारी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है। 


2019-20 का है मामला 
राजेश कुमार शर्मा ने किरण कुमारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पास फाइल भेज दी है। मंत्री ने अभी तक किसी  कार्रवाई की अनुमति नहीं दी है। यह मामला वर्ष 2019-20 का है। उस समय गोड्डा की  डीसी किरण कुमारी पासी ही थी। उनपर आरोप है कि पोषाक आपूर्तिकर्ता फूलो झानो सक्षम आजीविका सखी मंडली मोतिया, गोड्डा को बिना पोशाक दिए साढ़े 5 करोड़ की राशि अग्रिम भुगतान के रूप में ले लिए हैं। हालांकि किरण कुमारी पासी ने कहा है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं।