logo

वेलफेयर एसोसिएशन की पहल : मिल्लत एकेडमी स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने किया रक्तदान

team14.jpg

रांची 
मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा तस्लीम महल, रांची में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इसमें 14 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान से मिले रक्त को नागरमल मोदी सेवा सदन, रांची को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्लत एकेडमी स्कूल के पूर्व प्राचार्य शमीम खान सर थे। विशिष्ट अतिथि इमारत-ए-शरिया झारखंड/बिहार एवं ओडिशा के जिम्मेदार एवं रहमानिया 30 के निदेशक मौलाना डॉ फ़हद रहमानी साहब, मिल्लत के पूर्व प्राचार्य अंजुम सर, पूर्व शिक्षक मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी, समाजसेवी एवं डॉ असलम परवेज़, डॉ उज़ैर अज़ीज़, शहर काज़ी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी, मिल्लत पंचायत के सदर जावेद अख़्तर, मरहबा के महासचिव मो नेहाल, जमीतुल मोमिनीन पंचायत रांची के सदर मो जबीउल्ला, मोमिन पंचायत रांची के रज़्ज़ाक अंसारी एवं झारखंड के जूनियर राइफल शूटर यासीन अली शामिल थे।


इन्होंने किया ब्लड डोनेशन 
मिस्बाह उद्दीन, ओसामा, नाशित हमीदी, मो अर्शददुल्लाह, जावेद हुसैन, सैफ़ नईम, अब्दुल गफ्फूर साज़ली, काशिफ़ नाबिल, कन्वेनर ज़ुबैर खान, कोषाध्यक्ष तबरेज़ अज़ीज़, अनस गुलज़ार, शरीम शक़ील, तनवीर अहमद एवं जावेद अहमद ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्वेनर ज़ुबैर खान ने की एवं संचालन जावेद अख़्तर राजा एवं धन्यवाद ज्ञापन तनवीर मोजिब ने किया। कार्यक्रम और अगामी योजनाओं पर नदीम खान एवं सैफ़ उल हक़ सैफ़ ने बताया।


 

Tags - students Millat Academy blood Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News