logo

Good News : रांची के JSCA स्टेडियम में होगा इंडिया बनाम इंग्लैंड का मुकाबला, जानिये कब

jscamatch_2023-07-26_at_3_16_56_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
बीसीसीआई ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय होम सीजन 2023-24 के लिए शेड्यूल की घोषणा की। इसमें रांची को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच 23 से 27 फरवरी तक खेला जायेगा। इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी हैदराबाद, विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला को करना है। एमएस धोनी के शहर को चौथे टेस्ट की मेजबानी मिली है। 


खेल प्रेमियों में खुशी 
JSCA की क्षमता करीब 39000 दर्शकों की है। इस वर्ष जनवरी में रांची में न्यूजीलैंड से टी-20 मैच खेला गया था। जेएससीए स्टेडियम तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इसके पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। 2019 में 19 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट भारत ने 202 रन से जीता था। जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट होता है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना यहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अक्टूबर में यहां मुश्ताक अली क्रिकेट होना है। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल 


 पहला टेस्ट 25-29 जनवरी, हैदराबाद

 दूसरा टेस्ट: 26 फरवरी, विजाग

तीसरा टेस्ट 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

 5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला