द फॉलोअप डेस्कः
जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहता है। अमन साहू के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लातेहार मनोज कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दाखिल की गई है। दाखिल याचिका में अपीलार्थी ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 152/20 में हुए सजा पर स्टे लगाने की मांग की है। प्रार्थी के अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि अमन साहू को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार की अदालत ने तीन वर्षों का कारावास एवं पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा गत 27 जून 24 को सुनाई थी। अपीलार्थी ने उक्त आदेश को प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में क्रिमिनल अपील संख्या 40/ 2024 गत 20 जुलाई 2024 को दायर कराया था। अदालत उस अपील की सुनवाई करते हुए गत 26 जुलाई 2024 को एडमिट कर लिया था।
अधिवक्ता ने बताया कि अमन साहू विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होने की इच्छा रखते हैं, लेकिन इस कांड में सजा हो जाने से उन्हें परेशानी हो सकती है। इसलिए सजा को फाइनल हियरिंग तक स्टे करने की अपील सीआरपीसी की धारा 389(1) के तहत गत 18 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और सजा को स्टे करने की प्रार्थना की गई है। फेस्टिवल वैकेशन चलने की वजह से मामले की तुरंत सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके लिए अदालत द्वारा आगामी 24 अक्टूबर तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि अमन साहू झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जो वर्तमान में चाईबासा जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल ही में झारखंड एटीएस ने उसके लॉरेंस बिश्नोई से संबंधों का खुलासा किया है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता और बढ़ गई है।