logo

गैंगस्टर प्रिंस खान की संपत्ति होगी जब्त, रिपोर्ट तैयार

prince1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
गैंगस्टर प्रिंस खान के विदेश भागने के बाद उसके खिलाफ झारखंड पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब प्रिंस खान की चल व अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सीआईडी मुख्यालय ने प्रिंस खान से संबंधित रिपोर्ट तैयार किया है। सीआईडी बोकारो के क्षेत्रीय डीएसपी को कार्यवाई के लिए टास्क दिया गया है। डीएसपी को यह भी काम दिया गया है कि प्रिंस खान ने कब और किस केस में जमानत ली है उसकी भी एक रिपोर्ट तैयार की जाए। साथ ही जब वह न्यायिक हिरासत में था तब क्या उसे किस केस में रिमांड पर लिया गया था। प्रिंस खान के बेलर के संबंध में भी अब सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद उसके खिलाफ भी विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा प्रिंस खान को जिस जिस केस में जमानत मिली है। उन केसों के बेल को रद्द करने की दिशा में रिपोर्ट तैयार कर विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी।


सर्विलांस सेटिंग शुरू की जाएगी 
प्रिंस खान मीडिया तक किस माध्यम से अपनी जानकारी पहुंचाता है इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी। उसके खिलाफ सर्विलांस सेटिंग शुरू की जाएगी। सीआईडी यह भी पता करेगी कि किस स्थान के बैंक अकाउंट में कब, कब और कहां से कितने रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। यह भी पता लगाया जाएगा कि उसकी आय का आर्थिक स्रोत क्या है। उन व्यक्तियों पर भी को भी रडार पर रखा गया है जिसके साथ उसके व्यवसायिक और आर्थिक संबंध है। बता दें कि पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाला मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान आजकर विदेश में बैठकर लोगों में दहशत कायम कर रहा है। विदेश से ही अपना गिरोह चला रहा है।  वह नेपाल के रास्ते से विदेश फरार हो गया है।  सूचना है कि वह किसी इस्लामिक देश में छिपकर बैठा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT