द फॉलोअप डेस्क
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने के प्रमुख गौतम अडाणी आज शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। विशेष विमान से रांची पहुंचे गौतम अडाणी की लगभग साढे सात बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। अभी उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात जारी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अडाणी मुख्यमंत्री से मिल कर राज्य में औद्योगिक विकास, पूंजी निवेश व अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए आए हैं। हालांकि पिछले दिनों प्रदीप यादव के सवाल गोड्डा में पावर प्लांट को लेकर राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अडाणी ग्रुप के साथ हुए समझौते की शर्तों को देखेगी।