logo

RIMS : रिम्स में 7 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिलेंगी जेनरिक दवाएं, मरीजों को मिलेगी राहत

rim.jpg

रांचीः

रिम्स में जन औषधि केंद्र में आज से 7 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ जेनरिक दवाएं मिलेंगी। रिम्स स्थित जन औषधि केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी अब बिंध्या मेडिको को दी गई है। यह एजेंसी मरीजों को सात प्रतिशत तक की छूट देगी। जेनरिक दवा सस्ती दर मिलती है, अब सात प्रतिशत छूट से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। एजेंसी का चयन तकनीकी और फाइनेंसियल बिड के आधार पर किया गया है। इस पर रिम्स की शाषी परिषद ने मुहर लगाई थी।

 

पांच महीने का समय लगा
दरअसल रिम्स गेट के पास 20 अगस्त 2021 तक निजी जेनेरिक दवाई केंद्र मौजूद था, जिसे जुलाई के महीने में हटाने का निर्देश दिया गया था। हटाने के निर्देश के एक माह के अंदर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को पूर्ण रूप से सुचारू कर लिया जाना था लेकिन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुरू होने में पांच महीने का समय लग गया। 

खुलने में लगा डेढ़ महीने का समय
एजेंसी चयन के बाद भी जन औषधि केंद्र खुलने में करीब डेढ़ माह का समय लग गया। एजेंसी को केंद्र सरकार से अनुमति लेनी पड़ी और इसके बाद ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। जब ड्रग विभाग की ओर से सारे डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया गया, तब जाकर एजेंसी को क्लीन चिट मिली।