द फॉलोअप डेस्कः
देवघर में बाल सुधार गृह सह संप्रेषण गृह की 22 बच्चियों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 से 18 आयु वर्ग की बच्चियों को 30 दिनों के कौशल संवर्धन कार्यक्रम के तहत दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में बच्चियों को होटल मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग और अन्य कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बच्चियों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट और जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। गौरतलब है कि फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी यहां शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, जिले की डीएमएफटी योजना के तहत इस वर्ष 20 छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा भी दी जा रही है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें।