logo

गोड्डा : ECL जमीन अधिग्रहण के खिलाफ खड़े हुए आदिवासी, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

GODDA.jpg

गोड्डाः 
ललमटिया के तालझाड़ी मे पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गये हैं। पुलिस और तालझाड़ी के आदिवासियों के बीच झड़प हो गई है। पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया है। दरअसल ईसीएल कंपनी द्वारा जमीन पर किये गये अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासी खड़े हो गये हैं। आदिवासी अपने जमीन को लेकर यह झड़प कर रहे हैं। घटनास्थल पर वाटर कैनन भी लगाया गया है। पुलिस की तरफ से फॉगिंग भी की जा रही है। मौके पर महगामा एसडीपीओ भी मौजूद हैं। उनके हाथ में चोट भी लगी है। एक-एक ग्रामीण को पुलिस खदेड़कर लाठी से पीट रही है। पूरी गोड्डा जिले की पुलिस मौके पर मौजूद है। ग्रामीण भी लाठी, डंडे और भाले के साथ पहुंचे थे जिसे पुलिस ने छीन लिया है। अब ग्रामीणों की तरफ से  पथराव शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि ईसीएल ने जमीन का मुआवजा दे दिया। ग्रामीण अपनी जमीन को देने को तैयार नहीं है। दो दिनों से यह विरोध चल रहा है। बुधवार को भी हजारों पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस गांव में घुसकर ग्रामीणों को खदेड़ रही है।