logo

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगा बोकारो व दुमका एयरपोर्ट

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के दो शहरो में जल्द शुरू होगी विमान सेवा। दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (रांची) के केएल अग्रवाल के अनुसार दुमका व बोकारो एयरपोर्ट में हवाई सेवा जल्द शुरू की जा सकती है। लंबे समय से एयपोर्ट को लेकर बोकारो व दुमका की जनता का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोकारो एयरपोर्ट लगभग अब बनकर हवाई सेवा के लिए तैयार हो चूका है। वहीं दुमका की बात की जाये तो दुमका एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब लगभग अपनी अंतिम पायदान पर है। आपको बता दें, एएआई निदेशक केएल (रांची) अग्रवाल ने बताया की बीएसएल को डीजीसीए लाइसेंस के लिए आवेदन प्रकिया पूरी करनी है।

2023 में शुरू हो जाएगी बोकारो व दुमका एयरपोर्ट की विमान सेवा

एएआई निदेशक (रांची) केएल अग्रवाल ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट के पदाधिकारियों के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने मीटिंग की थी. साथ ही उपायुक्त बोकारो ने भी एएआई निदेशक (रांची) केएल अग्रवाल के साथ भेंट कर एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने पर चर्चा की. अग्रवाल ने बताया की 2023 में ही बोकारो व दुमका में हवाई सेवा शुरू कर दी  जाएगी। 16 जून को एएआई कोलकाता रीजनल ऑफिस की टीम बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी, जिसमें सुरक्षा से लेकर एयरपोर्ट की तमाम पहलूओं को ध्यान में रख कर रिपोर्ट जारी करेगी। जिसके बाद जल्द ही एयरपोर्ट की हवाई सेवा आरंभ कर दी जाएगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N