logo

दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रही बाधित; यात्री रहे परेशान

सोोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के लातेहार जिले के छीपादोहार रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, जिसके कारण रेलवे का परिचालन ढाई घंटे तक बाधित रहा। इस घटना के चलते कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही हैं। दरअसल मालगाड़ी 96 बोगियों की थी और जब यह छीपादोहार स्टेशन से गुजर रही थी, तभी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बरवाडीह रेलवे स्टेशन से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अधिकतर डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर निकल जाने के कारण लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं था।

 
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे कई ट्रेनें कुमंडी और हेहेगड़ा स्टेशनों पर खड़ी रहीं। हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस और जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस समेत अन्य सवारी ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। बरवाडीह रेलवे स्टेशन के मास्टर अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि हेहेगड़ा और छीपादोहार के बीच लॉन्ग हॉल मालगाड़ी का नकल टूट गया था, जिससे परिचालन में बाधा आई। घंटों की मेहनत के बाद देर रात ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया। छीपादोहार रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन के सीआईसी सेक्शन के अंतर्गत आता है। 
 

Tags - Latehar district Latehar news Latehar latest news Goods train divided into two parts