द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में कोहरा का सितम जारी है। धुंध की वजह से सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। गिरिडीह के जमुआ में भी कोहरे के कारण एक हादसा हुआ है लेकिन अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात कोलकाता से लखीसराय जा रही एक मालवाहक पिकअप वैन धुंध के कारण तालाब में पलट गई। ये दुर्घटना चतरो (पथराटांड़)-बेंगाबाद सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी स्थित सरयू अहरी में हुई।
पिकअप वैन के चालक राहुल प्रसाद ने घटना को लेकर बताया कि वे कोलकाता से फूलगोभी लेकर लखीसराय जा रहे थे। रात में कोहरा अधिक था। दूसरे वाहन ने चकमा दे दिया जिस वजह से पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे उसकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गई। हालांकि इस दौरान वह तालाब के पानी में कूदने में कामयाब रहा इस वजह से उसकी जान बच गई। हादसे के बाद हाइड्रा मशीन लगाकर पिकअप वैन को पानी से बाहर निकाला गया।