logo

सरकार विकास की रेस में आगे, अधिकारी और कर्मचारी भी रेस में हो जाएं शामिल -शिल्पी नेहा तिर्की 

WhatsApp_Image_2025-01-09_at_8_09_47_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो प्रखंड कार्यालय में सरकार की योजनाओं को लेकर मैराथन बैठक की। इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों से कहा कि सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर रेस है। लेकिन जब तक अधिकारी और कर्मचारी रेस नहीं होंगे ,तब तक सरकार की योजना लाभुकों के दहलीज नहीं पहुंच पाएगी। आज के समय ये जरूरी है कि सरकार के द्वारा  विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजना को समय पर लाभुक तक पहुंचाना। मंत्री ने कहा है कि इसको लेकर अधिकारी और कर्मचारियों को टास्क दिया गया है। खासकर VLW कृषि विभाग की योजनाओं पर फोकस करेंगे।


बेड़ों में हाथी प्रभावित क्षेत्र में लगेगा विशेष कैंप , बांटे जाएंगे पटाखा और टॉर्च 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ों में बिजली विभाग के अधिकारियों को भी जर्जर तार बदलने के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया गया है। 16 जनवरी को ऊर्जा मित्रों का एक कार्यशाला आयोजित किया गया है। इसके साथ ही हाथी के प्रभाव वाले क्षेत्र को लेकर  भी प्रखंड के अधिकारियों को कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है। इस कैंप के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पटाखा , टॉर्च का वितरण किया जाएगा। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि योजनाओं को जमीन पर उतारने की आवश्यकता है। आज भी सरकार की योजनाएं कागज तक ही सीमित है। कृषि विभाग में 700 करोड़ राशि का PL अकाउंट में रहना इसका प्रमाण है। इस लिए जरूरी है कि योजना की राशि भी खर्च हो और लाभुक को इसका लाभ भी मिले l

Tags - SHILPI NEHA TIRKEY MEETING JHARKHAND KHABAR TOP NEWS JHARKHAND AGRICULTURE MINISTER