खूंटीः
साइको थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटकता मिला था। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। इस मामले को देखने आज भाजपा महिला मोर्चा की टीम मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि आरोपी नारायण मुंडा हथियार के बल पर घर आता जाता था विरोध करने पर सभी को जान से मारने की धमकी देता था। जब मन करता हथियार दिखाकर बच्ची को लेकर चला जाता था। परिजन डर से विरोध नहीं कर पाते थे। बीते शुक्रवार को भी आरोपी बच्ची को उठाकर ले गया था, औऱ सोमवार को फोन पर खबर आई कि बच्ची ने आत्महत्या कर ली है। परिजन कह रहे हैं कि बच्ची की हत्या कर उसे पेड़ से टांग दिया गया है। बच्ची का शव जमीन से सटा मिला साथ ही पैर और हाथ में जख्म भी थे।
परिवार के लिए सुरक्षा की मांग
परिजनों का कहना है कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वो कभी भी आकर उनको नुकसान पहुंचा सकता है। परिजनों से मिलने के बाद भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने साइको थाना प्रभारी से मुलाकात की और आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने, परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने, मृतका के गांव में लगातार पेट्रोलिंग करने, एफआईआर में पॉक्सो की धाराओं को जोड़ने की बात कही । प्रतिनिधि मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सीमा सिंह, प्रमंडल प्रभारी पिंकी खोया, जिलाध्यक्ष रणदाय नाग, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रमुख रुकमिला सारू, महामंत्री बिनोद नाग, उपाध्यक्ष संजय साहू उपस्थित थे।