द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा, “देश को संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले महान नेता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन। जय भीम।”
देश को संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले महान नेता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 6, 2024
जय भीम! pic.twitter.com/75RK0bxWWs
वहीं, इस दौरान राज्यपाल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि महान समाज सुधारक, संविधान शिल्पी 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।