logo

आज राज्यपाल का गुमला दौरा, वन विज्ञान केंद्र की रखेंगे आधारशिला

radha1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज गुमला दौरे पर रहेंगे। वह गुमला के सिनगी दई वन विज्ञान केंद्र के बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर लिए गए हैं। विकास भारती केंद्र के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा है कि राज्यपाल गुमला के बिशनपुर प्रखंड का दौरा करेंगे। यहां संचालित विकास भारती केंद्र से 11 किलोमीटर दूर बलातू के वन विज्ञान केंद्र गंधमादन में प्रशिक्षण भवन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही विज्ञान केंद्र के कृषि अनुसंधान केंद्र सालम का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा शहीद जतरा टाना भगत के स्मारक चिंगरी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विकास भारती में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे साथियों को मंच में प्रमाण पत्र देंगे।


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
राज्यपाल दिन के 11:30 बजे सड़क मार्ग से विष्णुपुर पहुंचेंगे। इसको लेकर सभी संवेदनशील मार्गों पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल में पंडाल का निर्माण कराया गया है। गुमला एसपी एहतेशाम, डीडीसी, एसडीओ सहित आला अधिकारियों ने  कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है। साथ ही एसपी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया है। बता दें कि  वन विज्ञान केंद्र में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग लेकर महिलाएं और पुरुष स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे। साथ ही यहां गैर इमारती पेड़ और पौधों का अध्ययन कर उनकी औषधीय गुण, उपयोगी गुणों को पहचान कर उनको बचाने और उनके उपयोग से आय सृजन करेंगे। 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT