रांची
रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पिछले 17 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सभी की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। जिसको लेकर आज अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। कुलपति के अनुपस्थित होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो पाई और वे मायूस होकर वापस लौट गये। इस पर संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि कब तक हम लोग अपने वेतन के लिए भीख मांगते रहेंगे। शिक्षकों के साथ इस तरह की उत्पीड़न अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं डॉ सतीश तिर्की ने कहा कि एक ओर हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है, दूसरी ओर कक्षा लेने से भी रोका जा रहा है, इस पर राजभवन भी मौन है। कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को झारखंड सरकार के वित्त विभाग से राशि दे दी गई है। लेकिन एचआरडी के द्वारा विश्वविद्यालय को राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ अर्चना शेफाली, शिवकुमार, आलिया परवीन, डॉ हैदर अली, दीपशिखा, राजू हजाम, डॉ साबिर, डॉ सतीश तिर्की, विकास कुमार और पूनम कुमारी आदि उपस्थित रहे।