रांचीः
कल कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन हुए रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है। कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिस कारण करीब दो दर्जन डब्बे एक दूसरे में चढ़ गए। रांची के ट्रेनों पर असर पड़ा है। 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ ट्रेनों की टाइमिंग को चेंज किया गया है। इस कारण यात्रियों को परेशानी भी हो रही है। गुरुवार को पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस बदले मार्ग से जाएगी यानी निर्धारित मार्ग गया, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची की जगह गया, सोननगर, गढ़वा रोड, टोरी होकर रांची आएगी वही हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस शाम 5:55 बजे की जगह 9:55 बजे रवाना होगी।
इनका रूट चेंज किया गया
जिन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है उसमें हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, हटिया आनंद विहार टर्मिनल, रांची-नई दिल्ली राजधानी, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, रांची एलटीटी एक्सप्रेस है।