logo

हजारीबाग के खिलाड़ियों का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन : विधायक प्रदीप प्रसाद 

pradip3.jpg

द फॉलोअप डेस्क, हजारीबाग 

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग राइफल एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है और वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर हजारीबाग राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन, उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, महासचिव नीलेंद जयपुरियर उपस्थित रहे।

भोपाल में आयोजित हुआ 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप
हजारीबाग राइफल एसोसिएशन के निशानेबाजों ने भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया। खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर राइफल और 50 फायरआर्म्स वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, कुल 600 अंकों में से उच्च अंक प्राप्त किए। इस क्वालीफिकेशन में आस्तिक सिंह 585 अंक, प्रतीक राज 595 अंक, आर्यन राज 560 अंक, सरस्वती कुमारी 559 अंक, और ऋद्धि गुप्ता 591 अंक ने शानदार प्रदर्शन किया।

Tags - hazaribagh district hazaribagh mla pradip prasad national rifal shooting championship