द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 सक्रिय नक्सलियों नूतन गंझू और प्रेम गंझू को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दोनों को उनके ठिकाने से धर दबोचा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली चरही इलाके में मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को झटका लगा है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत विभिन्न राज्यों में सैकड़ों नक्सलियों का एनकाउंटर और गिरफ्तारी हो चुकी है। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त किया जाएगा।