logo

हाइटेंशन तार की चपेट में आया बिजली मिस्त्री, दोनों हाथ काटने पड़े 

ोवहल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
हजारीबाग के विष्णुगढ़ के सारुकुदर पंचायत के रहने वाले प्रवासी मजदूर जयलाल महतो जो मुंबई में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता है वह ग्यारह हजार बोल्ट के तार के सम्पर्क में आ गया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जयलाल महतो काम के दौरान हीं बिजली  के हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गए और दो मंजिलें भवन से नीचे गिर गये। बिजली के करंट की चपेट में आने से जयलाल महतो के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए। 


पिता ने मदद की गुहार लगाई 
डॉक्टरों ने उनके हाथों की स्थिति को देखते हुए दोनों हाथों को काट दिया। जयलाल महतो के पिता नेमचंद महतो ने कहा की हमारी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है । मेरा बेटा जयलाल हीं घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था । इसी की कमाई से घर का खर्च चलता था । मेरे अलावा मेरी पत्नी  पार्वती देवी , एवं बेटी जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है कि जिम्मेदारी है। नेमचंद महतो ने बताया कि अस्पताल में अपने बेटे के इलाज में काफी रूपए खर्च हो गए हैं। इन्होनें लोगों से मदद की गुहार लगाई है।