द फॉलोअप डेस्क
चतरा जिले के शाहिद ने ड्रीम 11 में 3 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उन्होंने महज 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीते हैं। इस जीत के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। हालांकि, शाहिद ने लोगों को आगाह भी किया कि ड्रीम 11 एक जोखिम भरा खेल है, जिसे सोच-समझकर खेलना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार शाहिद चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहने वाला है। उन्होंने आईपीएल मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस में ड्रीम 11 पर टीम बनाई। मैच खत्म होते ही उन्होंने देखा कि वह 3 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। शाहिद ने कहा, "यह मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है।" जीतने के बाद लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। शाहिद पेशे से दर्जी का काम करते हैं और अब उनकी यह जीत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।