logo

बंग्लादेशी घुसपैठिया मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज 

highcourt5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को बंग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर सुनवाई होगी। आदालत ने आज केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस नारायण अरुण कुमार राय की अदालत में आज सुनवाई होगी। 

बता दें की दानियल दानिश ने जनहित याचिका दायर कर बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश को रोकने की मांग की थी। जनहित याचिका में कहा गया था कि साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा जिले में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को आवेदन दायर करने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 जिलों के उपायुक्त की ओर से पहले ही जवाब दायर किया जा चुका है। वहीं सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने बताया कि इस संवेदनशील विषय पर केंद्र सरकार अपने सभी स्टेक होल्डर जैसे बीएसएफ, आइबी आदि से विचार-विमर्श कर एक कॉप्रिहेंसिव जवाब दायर करेगी। 

जानकारी हो कि इससे पहले 5 सितंबर को हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई की गयी थी। तुषार मेहता इस सुनवाई के दौरान वर्चुअल रूप से जुड़े थे। उन्होंने कहा था कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश की अलार्मिंग स्थिति है। घुसपैठिये झारखंड के जरिये देश के अन्य राज्यों में प्रवेश कर वहां की आबादी को भी प्रभावित करेंगे।
 

Tags - झारखंड झारखंड हाईकोर्ट को बंग्लादेशी घुसपैठी केंद्र सरकार Jharkhand Jharkhand High Court Bangladeshi infiltrator Central Government