logo

Ranchi : EC ने मुख्यमंत्री को दिया आखिरी मौका, 28 जून को होगी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनावाई

cm_hemant_soren.jpg

रांचीः 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में निर्वाचन आयोग में सुनवाई हुई।  मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से एक बार फिर समय की मांग की है। इस पर आयोग ने नाराजगी जताई है। और सीएम को अंतिम मौका दिया है। अब इस मामले में 28 जून अगली सुनवाई होगी। 

 

दो बार टाली जा चुकी है सुनवाई
इससे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग की ओर से पक्ष रखने के लिए दो बार समय दिया गया। पहली हेमंत सोरेन को 10 मई तक जवाब देना था, लेकिन उन्होंने अपनी मां की तबीयत का हवाला देते हुए अतिरिक्त समय मांगा था।  इसके जिसके बाद 20 मई तक उन्हें जवाब देने का समय मिला, तो सीएम ने जवाब दे दिया और कहा कि उनके पास कोई माइनिंग लीज नहीं है।

 

इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से 31 मई को आयोग में पेश होने का आदेश दिया था, जिसके बाद हेमंत सोरेन की ओर से आयोग अतिरिक्त समय की मांग की गयी थी। जिसे आयोग ने मान लिया और अब हेमंत सोरेन की ओर से फिर से अपने वकील की तबीयत का हवाला देते हुए समय की मांग की गयी।