logo

ED के समन के खिलाफ सीएम हेमंत की याचिका पर सुनवाई कल, पिछली बार ये हुआ था

hemant_thinking.jpg

द फॉलोअप डेस्क; रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 13 अक्टूबर यानि कल सुनवाई होगी। बुधवार को हुई सुनवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट से कहा गया कि ना तो यह आपराधिक मामला है और ना ही मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस लिहाज से ईडी का समन सही नहीं है। इतना ही नहीं ईडी ने सीएम सोरेन को अपराधी के रूप में बुलाया है या ग्वाह के रूप में यह भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इस याचिका को रद्द कर देना चाहिए। अधिवक्ता पी चिदंबरम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट  में एक पूनर्विचार याचिका दायर है। ऐसे में उसके निष्पादन होने के बाद ही हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई करनी चाहिए।

 

बुधवार (11 अक्टूबर) को मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने मुख्यमंत्री का पक्ष रखा। पी चिदंबरम ने मामले पर सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर को तारीख निर्धारित करने की आग्रह की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 13 अक्टूबर तय की है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उक्त मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए पीड़क कार्रवाई पर रोक का निर्देश जारी करने की भी मांग की थी। इससे पहले मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन उच्च न्यायालय से उनको हाईकोर्ट जाने का निर्देश मिला। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N